देवरिया, जून 12 -- देवरिया, निज संवाददाता उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स भवन पर जिला अध्यक्ष श्री राम त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान पेंशनरों के मेडिक्लेम भुगतान को संबंधित विभाग अफसर द्वारा लटकाए जाने की निंदा की गई। जिला अध्यक्ष त्रिपाठी ने कहा कि पेंशनरों के मेडिक्लेम के प्रकरण सिंचाई सहित अन्य विभागों के सीएमओ कार्यालय में लंबित रखने की निंदा की गई। उन्होंने कहा कि जिन विभागों में पेंशनरों की समस्याएं लंबित है उनके लिए संघर्ष किया जाएगा। मंत्री लालसा यादव ने कहा कि कुछ संगठनों द्वारा भ्रामक प्रचार किया जा रहा है आठवें वेतन आयोग की रिपोर्ट में पेंशनरों का पेंशन का प्रावधान नहीं होगा जो भ्रामक है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. एसके भौमिक ने कहा कि शिक्षक, कर्मचारियों को जो मिला है व...