एटा, मई 22 -- मुख्यालय पर मेडिकोलीगल कराने के लिए बुलाने पर महिला चिकित्साधिकारी ने आने से इंकार कर दिया। सीएमओ ने तत्काल महिला चिकित्साधिकारी डा. श्वेता वर्मा का वेतन रोकने की कार्रवाई की। गुरुवार की पूर्वाहन 11:30 बजे के करीब एसीएमओ डा. राममोहन तिवारी ने थाना मारहरा पुलिस के मेडिकोलीगल के लिए आने पर महिला चिकित्साधिकारी डा. श्वेता वर्मा को बुलाने के लिए फोन किया। एसीएमओ से मेडिकोलीगल को उपलब्ध न होने की बात कही। साथ उनसे कह दिया कि वह मेडिकोलीगल के लिए अन्य दूसरी व्यवस्था कर लें। सीएमओ ने तत्काल महिला चिकित्साधिकारी से संपर्क कर मेडिकोलीगल के लिए आने से इंकार करने के बारे में पूछा। इस पर महिला चिकित्साधिकारी ने उनको भी कोई संतोषजनक जबाव न दिया। सीएमओ ने तत्काल वेतन रोकने की कार्रवाई की है। साथ ही स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये है। सा...