लोहरदगा, सितम्बर 10 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिला में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। अस्पताल में इलाजरत मरीजों के लिए उपलब्ध कराई गई। मेडिकेटेड मच्छरदानियों का अबतक वितरण ही नहीं हुआ है। सफाई के क्रम में जब इन्हें गोदाम व स्टोर रूम से बाहर निकाला गया, तो कई मच्छरदानियां पहले से ही खराब (सडे)हालत में पाई गईं। इससे स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारी और जिम्मेदारी और लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़ा होता है। लोहरदगा मलेरिया प्रोन जोन है। ऐसे में मेडिकेटेड मच्छरदानियों के खराब हो जाने का मामला चिंतनीय है। मरीजों और उनके परिजनों का आरोप है, कि अस्पताल में भर्ती मरीजों द्वारा मच्छरदानी की मांग की जाती है, तो उन्हें टाल दिया जाता है। सच्चाई यह है कि सैकड़ों मच्छरदानियां वर्षों से पैक ही रह गईं। अब खराब हो चुकी हैं। मलेरिया, डेंगू और...