कौशाम्बी, नवम्बर 9 -- खाद्य सामग्रियों के एक्सपायर होने के बाद भी बेंचने की फिराक में रहते हैं दुकानदार विभागीय अफसरों की अनदेखी के चलते बरती जा रही बड़ी लापरवाही फोटो- सिराथू, हिंदुस्तान संवाद। जिले भर के मेडिकल स्टोरों व अधिकतर किराने की दुकानों में एक्सपायर दवाइयां और खाद्य सामग्री बेखौफ की जा रही है। उपभोक्ताओं की अनभिज्ञता और अशिक्षा का फायदा उठाकर कुछ दुकानदार व मेडिकल स्टोर संचालक इन एक्सपायर दवाइयों व वस्तुओं बेच रहे हैं। इससे जिले में कभी भी बड़ी घटनाएं इनके सेवन से हो सकती है। जिम्मेदार हैं कि इसे लेकर तनिक भी संजीदा नहीं दिख रहे हैं। नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम वार्ड नंबर दो नज्जू का पुरवा निवासी इंजीनियर सुजीत मौर्य, दारानगर के अधिवक्ता शशि कमल मिश्र, सिराथू नगर के बृजेश पटेल और लेहदरी के मो. शाहिद समेत तमाम युवाओं ने इस लापरवाही...