रुद्रपुर, अक्टूबर 10 -- सितारगंज, संवाददाता। पुलिस ने संगठित नशा तस्करी के आरोप में मेडिकल स्टोर संचालक हरपाल सिंह और उनके भाई राजेश कुमार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि दोनों आरोपियों ने यूपी से प्रतिबंधित दवाइयां और नशीले इंजेक्शन लाकर अपने सिसैया स्थित मेडिकल स्टोर में बेचे। पूछताछ में दोनों ने यह कारोबार करना स्वीकार किया। इस दौरान कई युवाओं को नशे की लत लग चुकी है। प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि आरोपियों ने नशीली दवाओं की बिक्री से बड़ी संपत्ति अर्जित की है। दोनों पहले भी मारपीट, गाली-गलौज और जानलेवा हमलों में नामजद रह चुके हैं। जांच में यह पुष्टि हुई कि वे आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तह...