सहारनपुर, दिसम्बर 10 -- कंबोह पुल क्षेत्र में मंगलवार रात एक मेडिकल स्टोर से मस्जिद की चंदा पेटी चोरी हो गई। एक व्यक्ति भिक्षा मांगने के बहाने दुकान में आया और काउंटर पर रखी पेटी को चादर में छिपाकर चुरा ले गया। यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। दुकानदार दवाइयां देने में व्यस्त था और चोरी की भनक नहीं लगी। रात को दुकान बंद करने पर पेटी गायब मिलने पर संचालक ने सीसीटीवी फुटेज देखा और चोरी की पूरी वारदात सामने आई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी फैल गई है। घटना के बाद अन्य व्यापारी भी अपनी दुकानों की सुरक्षा बढ़ाने लगे हैं। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...