कोटद्वार, नवम्बर 28 -- कोटद्वार पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर एक मेडिकल स्टोर से 6288 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। छापेमारी की भनक लगते ही मेडिकल स्टोर संचालक फरार हो गया। वहीं पुलिस टीम द्वारा मेडिकल स्टोर में काम करने वाले डाक्टर के सहायक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखण्ड को नशामुक्त प्रदेश बनाए जाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार द्वारा जनपद में अवैध रूप से नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देशों के क्रम में कोटद्वार पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के ड्रग्स इंस्पेक्टर नीरज त्यागी के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न मेडिकल स्टोरों में छापेमारी की गई। इस दौरान ए...