हरिद्वार, फरवरी 27 -- ज्वालापुर कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ की टीम ने छापेमारी में एक मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशे की गोलियां, कैप्सूल, सिरप, इंजेक्शन और 1.70 लाख रुपये बरामद किए। पुलिस ने आरोपी मेडिकल स्टोर स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने पुलिस के साथ बुधवार को नेश की दवाओं के कारोबार की सूचना पर एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा था। टीम ने सीतापुर अंडरपास के पास अवनेंद्र कुमार सिंह के इंद्र मेडिकल स्टोर की तलाशी ली थी। स्टोर से 112 बोतल सिरप, 2063 टेबलेट, 2400 कैप्शूल और 15 नशीले इंजेक्शनऔर 1.70 लाख रुपये बरामद हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...