शाहजहांपुर, फरवरी 20 -- मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खिलाने के बाद अचानक बालक की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत पर उसके परिवार में कोहराम मच गया। जैतीपुर गांव के सूरजपुर गांव निवासी बबली ने बताया कि उनके पति संजू कुमार बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। बीती शाम उसके 10 वर्षीय पुत्र रूपेश की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। जिस पर उसने एक मेडिकल से दवा लेकर उसे खिला दी थी। दवा खिलाने के कुछ देर बाद उसकी हालत और बिगड़ गई। इसके बाद वह उसे लेकर सीएचसी पहुंचे जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बालक का शव गांव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...