लखनऊ, अक्टूबर 8 -- नकली व घटिया दवाओं की बिक्री पर रोग लगाने की मांग आईएमए ने मरीजों की जान से खेलने वालों पर कार्रवाई की मांग की लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। बिना डॉक्टर के पर्चे के मेडिकल स्टोर से दवाओं की बिक्री न की जाए। इस पर सख्ती से रोक लगाई जाए। यदि कोई बिना डॉक्टर की सलाह के दवाओं की बिक्री करते हुए पाया जाए तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही खाद्य एवं औषधि प्रशासन नकली व घटिया दवाओं के खिलाफ अभियान चलाए। यह अपील इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. सरिता सिंह व सचिव डॉ. संजय सक्सेना की तरफ से जारी की। बच्चों में उपयोग किए जा रहे कफ सिरप को लेकर फैल रही शंकाओं और अफवाहों के बारे में भी जानकारी दी। डॉ. सरिता सिंह ने कहा कि डॉक्टर अपने मरीज के स्वास्थ्य से कभी कोई समझौता नहीं करता है। न ही करेगा। जरूरत है बाजार में नकली व घटिया...