मुरादाबाद, नवम्बर 12 -- नगर के शगुन रेस्टोरेंट चौराहा पर स्थित मेडिकल स्टोर से बुधवार की रात पड़ोसी दुकान के नौकर ने एक लाख रुपया चोरी कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव कमालपुरी खालसा निवासी विनय कुमार पुत्र डालचंद सिंह का मेडिकल स्टोर शगुन रेस्टोरेंट के ठीक सामने स्थित है। बुधवार की देर शाम विनय कुमार अपनी दुकान पर ही था। पास में स्थित कमल मोबाइल स्टोर पर काम करने वाले नौकर गोपी वाला निवासी युवक ने विनय की दुकान के गल्ले से एक लाख रुपया चोरी कर लिया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। विनय कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। प्रभारी निरीक्षक मनोज परमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...