सीतापुर, नवम्बर 4 -- महमूदाबाद। महमूदाबाद में मोलहेपुर चौराहे के पास मंगलवार को बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर में औषधि निरीक्षक ने छापेमारी की। 70 हजार रुपये कीमत की दवायें जब्त कर मेडिकल स्टोर सील कर दिया गया। औषधि निरीक्षक अनीता कुरील ने बताया कि महमूदाबाद-सिधौली मार्ग पर मोलहेपुर चौराहे पर चल रहे शिवा मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के चलने की सूचना मिली। जिस पर छापेमारी की। मेडिकल स्टोर संचालक विक्रांत राव द्वारा लाइसेंस दिखाने के नाम पर आनाकानी की जाने लगी। सख्ती से हुई पूछताछ में बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर चलाने की बात बजाई। मेडिकल स्टोर से करीब सत्तर हजार रुपए की दवाएं जब्त कर तीन नमूने भी लिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...