प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 1 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। देल्हूपुर के छितपालगढ़ बाजार स्थित मेडिकल स्टोर बंद कर घर जा रहे संचालक से तीन नकाबपोश बदमाशों ने मोबाइल और दस हजार रुपये लूट लिया। पुलिस मामले में केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों की पहचान कर रही है। देल्हूपुर के भगवानपुर मुफरिद निवासी अजय कुमार की छितपालगढ़ में मेडिकल स्टोर है। वह रविवार रात करीब नौ बजे मेडिकल स्टोर बंद कर घर जा रहे थे। आरोप है नहर पटरी पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। उनका मोबाइल और दस हजार रुपये लूटकर बदमाश भाग निकले। सूचना पर एसओ राधेबाबू फोर्स के साथ पहुंचे। बदमाशों की खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पीड़ित अजय कुमार ने मामले में तीन लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। एसओ ने बताया कि लुटेरों को चिह्नित करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खं...