अमरोहा, जून 8 -- शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर आरोपियों ने मेडिकल स्टोर संचालक के साथ मारपीट कर दी। आरोपियों पर मेडिकल स्टोर संचालक के घर में घुसकर उसकी पत्नी से छेड़छाड़ करने का भी आरोप है। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जानकारी के अनुसार अमरोहा शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी मेडिकल स्टोर संचालक बीती पांच जून की रात करीब नौ बजे अपने मेडिकल स्टोर पर मौजूद था। इसी बीच वहां आए मोहल्ले के ही निवासी मुस्तकीम व बोना ने मेडिकल स्टोर संचालक से शराब पीने के लिए रुपये की मांग की। रुपये देने से इनकार करने पर आरोपियों ने गालीगलौच की। इसके बाद आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक के घर पहुंच गए और अपने साथी मुकीम व चांद को भी वहां बुला लिया। चारों आरोपियों ने घर में घुसते हुए मेडिकल स्टोर संचालक के साथ मारपीट की। विरोध जताने ...