हाथरस, दिसम्बर 16 -- हाथरस। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव सलेमपुर में मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा इंजेक्शन लगाए जाने के बाद अधेड़ की हालत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। यहां पर परिवार के लोग भी आ गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव सीधामई निवासी 55 वर्षीय राजेंद्र सिंह पुत्र रोशन सिंह को दांतों में दर्द की समस्या हुई। जिस पर वह अपने गांव निकट स्थित गांव सलेमपुर में एक मेडिकल स्टोर से दवा देने पहुंच गए। परिजनों की मानें तो मेडिकल स्टोर संचालक ने उन्हें दवा दी और एक इंजेक्शन भी लगाया। आरोप है कि इंजेक्शन लगने के बाद राजेंद्र सिंह की हालत बिगड़ गई और करीब 15 मिनट के अंदर ही उनकी मौत हो गई। इस बात की जानकारी होने पर राजेंद्र सिंह के परिवार के लोग मौके...