फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 30 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। पत्नी से बात कर एक मेडिकल स्टोर संचालक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी मौत हो गयी। उसके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज था। पत्नी से अनबन चल रही थी। घटना को लेकर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। कायमगंज कोतवाली के मुडै़ल गांव निवासी 27 वर्षीय आदित्य जाटव ने अपने घर में सोमवार की रात 11:30 बजे करीब जहरीला पदार्थ खा लिया।इससे उसकी हालत बिगड़ी। जब परिजनों को जानकारी हुयी तो परिजन उसे इलाज के लिए कायमगंज के अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत गंभीर देखते हुये उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन रात दो बजे के करीब उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल लकर आए। जहां डॉक्टर ने देखा और भर्ती कर लिया। मंगलवार की सुबह 4:45 बजे इलाज के दौरान आदित्य की मौत ...