लखनऊ, सितम्बर 21 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। एक मेडिकल स्टोर संचालक पर उसके सगे भाई ने अपने तीन साथियों के साथ हमला कर दिया। रॉड से हमला कर स्टोर संचालक को बुरी तरह पीट दिया। उसके बाद हमलावरों ने पीड़ित के घर जाकर उसकी पत्नी व बच्चों को भी गालियां देते हुए घर छोड़ भाग जाने की धमकी दी। आजादनगर निवासी धीरेंद्र कुमार बदाली खेड़ा में मेडिकल स्टोर चलाते हैं। धीरेंद्र के मुताबिक शनिवार दोपहर उनके भाई आनंद यादव ने तीन साथियों के साथ दुकान में घुसकर गाली-गलौज कर उनकी रॉड से पिटाई कर दी। जब लोगों ने विरोध किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। आरोप है कि बाद में हमलावर पीड़ित के घर पहुंचे और पत्नी व बच्चों को गालियां देते हुए घर से भाग जाने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...