कौशाम्बी, जनवरी 24 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र की नारा बाजार में मेडिकल स्टोर चलाने वाले अवधेश कुमार कोरी ने बताया कि 20 जनवरी को वह अपने स्टोर पर बैठा था। तभी नारा गांव निवासी सगे भाई अमन त्रिपाठी, अभिषेक त्रिपाठी, अपने सहयोगी शनि द्विवेदी व तीन-चार अन्य लोगों के साथ पहुंचे और रुपयों की मांग की। मना करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पीटना शुरू कर दिया। हमलावरों ने स्टोर में तोड़फोड़ करते हुए सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया। गल्ले में रहा डेढ़ हजार रुपया निकाल लिया। शोरगुल पर लोग इकट्ठा हुए तो धमकी देते हुए फरार हो गए। इस संबंध में इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह का कहना है कि मुकदमा कायम कराकर जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...