सहारनपुर, सितम्बर 16 -- कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव इस्लामनगर में देर शाम मेडिकल स्टोर मालिक को बाइक सवार अज्ञात नकाबपोश द्वारा गोली मारकर गंभीर घायल करने की घटना में पुलिस ने पीड़ित के भाई की तहरीर पर नामजद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गांव इस्लामनगर निवासी मोहित उर्फ कल्लू पुत्र इसमपाल सिंह गांव में मेडिकल स्टोर करता है। देर शाम अज्ञात बाइक सवार ने मेडिकल स्टोर समालिक को गोली मार दी थी। गोली उसके हाथ में लगी थी। घटना के बाद आस पास के ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना संबंधित जानकारी ली। परिजनो ने घायल को उपचार के लिए रामपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने मोहित की हालत गंभीर देख उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया था। घटना में पुलिस ने घायल मोहित के भाई रोहित की तहरीर पर पारुल पुत्र मांगेराम निव...