लखनऊ, फरवरी 28 -- फैजुल्लागंज में मेडिकल स्टोर संचालक के बंद घर को निशाना बनाकर चोरों ने 10 लाख रुपए कीमत के जेवर, दो लाख रुपए नगदी व बाइक चोरी कर ले गए। फैजुल्लागंज स्थित जैन कॉलोनी निवासी सुनील वर्मा अभि मेडिकल स्टोर चलाते हैं। सुनील के मुताबिक 25 फरवरी को वह परिवार के साथ बहराइच स्थित ससुराल में महाशिवरात्रि पर आयोजित पूजा समारोह में शामिल होने गए थे। गुरुवार को वह घर लौटे तो मेन गेट का ताला टूटा पड़ा था। सुनील के मुताबिक चोरों ने दो लाख नगदी, 10 लाख के जेवर व बाइक चोरी कर ले गए। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...