अमरोहा, अप्रैल 23 -- मेडिकल स्टोर के संग अवैध रूप से संचालित अस्पताल के संचालक के खिलाफ कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। कार्रवाई से अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के संचालकों में हड़कंप मचा है। नोडल अधिकारी शरद कुमार ने बताया कि आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायत के आधार पर बीती 15 अप्रैल को कोतवाली क्षेत्र के गांव बावनखेड़ी में संचालित अलशिफा हेल्थ फार्मा क्लीनिक पर छापा मारा था। क्लीनिक में मोहम्मद गुलजार मौजूद थे। जांच-पड़ताल के दौरान पता लगा कि गुलजार द्वारा मेडिकल स्टोर के संग अवैध रूप से क्लीनिक भी संचालित किया जा रहा था। नोडल अधिकारी ने क्लीनिक सील करने के संग अस्पताल संचालन से संबंधित शैक्षिक व अन्य दस्तावेज मांगे गए थे। निर्धारित अवधि के भीतर संचालक दस्तावेज नहीं दिखा सका। नोडल अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने अलशिफा हेल...