बस्ती, मई 5 -- बस्ती, हिटी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया गेट के बगल में देर रात चोरों ने एक मेडिकल स्टोर को निशाना बनाया। दवा के दुकान में छत पर जाने के लिए बनी सीढ़ी रास्ते पर लगे दरवाजे को तोड़ दिए। इस रास्ते चोर घुस कर गल्ले में रखा 40 हजार रुपये नकदी उड़ा ले गए। सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकान स्वामी ने शटर खोला तो दंग रह गए। गल्ले में रखा रुपया गायब था। दुकान का सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था। सूचना पर पहुंची हर्रैया पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुटी। हर्रैया कस्बा निवासी महेन्द्र कुमार सीएचसी गेट बगल मेडिकल स्टोर की दुकान संचालित करते हैं। वह प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर घर चले गए। सुबह 10 बजे के करीब दुकान पर पहुंचे और शटर खोलकर अंदर पहुंचे। गल्ले से नकदी गायब था। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने दुकान के पीछे छत से लगे सीढ़ी के र...