पटना, अक्टूबर 29 -- गर्दनीबाग थाने के अनीसाबाद स्थित कमला मार्केट के सामने मेडिकल स्टोर में तीन साल पहले हुई लूट की वारदात में शामिल अपराधी बजरंगी उर्फ बिट्टू को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद से वह फरार था। बिहार से बाहर छिपकर रह रहा था। छठ पर्व पर घर फतुहा के भिखुआ गांव पहुंचा तो पुलिस को सूचना मिली और दबिश देकर उसे पकड़ लिया गया। पुलिस की पूछताछ में बजरंगी ने स्वीकार किया है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मेडिकल स्टोर में लूटपाट की थी। बताया कि पूरी साजिश उसके साथी विकास ने रची थी, जो फिलहाल जेल में बंद है। लूट के पैसों में उसे 10 हजार रुपये दिए गए थे। गौरतलब है कि छह नवंबर 2022 की रात साढ़े नौ बजे मेडिकल स्टोर के कर्मचारी सुनील कुमार दिनभर की बिक्री का हिसाब कर रहे थे। तभी चार बदमाश दुकान में घुसे। तीन ने चेहरा ढक...