लखनऊ, नवम्बर 10 -- लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के निजामपुर मझिगवां गांव में स्थित मेडिकल स्टोर का शटर तोड़कर चोरों ने दवाइयां व नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने जांच के बाद पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है। गोसाईंगंज के हसनापुरा गांव निवासी नरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि निजामपुर मझिगवां के चौराहे पर श्रीबाला जी मेडिकल स्टोर है। सुबह पड़ोस के ही श्री प्रमोद मिष्ठान के मालिक ने फोन से सूचना दी, कि मेडिकल स्टोर का शटर टूटा हुआ है। नरेंद्र मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांचकी तो स्टोर से लाखों की दवाईयां व नकदी चोरी हो चुका था। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच की है। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। ------------------ बहन से अश्लील इशारे करने का विरोध...