गोंडा, अगस्त 17 -- गोण्डा, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बाबू ईश्वर शरण अस्पताल के सामने एक मेडिकल स्टोर में इलाज करने आई महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर गलत इंजेक्शन लगाए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को शांत कराया। एएसपी पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि मामले में कार्रवाई की बात करने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए। इसलिए लिखित रूप से दिए जाने के बाद उन्हें शव ले जाने दिया गया। कोतवाली देहात क्षेत्र के मोताजोत मलारी गांव की रहने वाली 27 वर्षीय रोली पत्नी अनीस कई दिनों से बीमार थी। परिजनों ने बताया कि उनका इलाज एक हफ्ते पहले से अस्पताल के एक डॉक्टर से चल रहा था। शनिवार रात तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिजनों ने डॉक्टर से ...