रुडकी, जून 2 -- मंगलौर के मोहल्ला कायस्थान निवासी सतीश अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि लंढौरा रोड पर उसका मेडिकल स्टोर है। 31 मई की दोपहर को उसके मेडिकल स्टोर पर तीन लोग आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने मेडिकल स्टोर में तोड़फोड़ करते हुए सामान को बाहर फेंकना शुरू कर दिया। पीड़ित ने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो उनके द्वारा लात घूसो से उसके साथ भी जमकर मारपीट की गई। आरोपी गल्ले में रखें 2700 रुपये चुराकर फरार हो गए।इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि उस्मान, सलमान और अनस निवासी मोहल्ला टोली के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...