बिजनौर, दिसम्बर 30 -- मेडिकल स्टोर से दवाई लेने पहुंचे आधा दर्जन दबंगों ने मेडिकल में तोड़फोड़ कर दी, आरोपी है कि मेडिकल स्टोर से 32 रुपए हजार भी मारपीट कर लूट ले गए। पीड़ित ने रात्रि में ही पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई, पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। मेडिकल स्वामी राजू के मुताबिक वह सोमवार रात मोहल्ला बंदूकचियान स्थित अपने मेडिकल स्टोर पर बैठा हुआ था। इस दौरान आधा दर्जन युवक नशे की हालत में दवाई लेने आए। जब उसने दवाई होने से इनकार किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। आरोपी विरोध करने पर मेडिकल स्टोर में तोड़फोड़ कर गल्ले से 32 हजार रुपए भी लूट ले गए। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की हुआ लगाई है। उधर कोतवाल मृदुल कुमार सिंह का कहना है मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित पक्ष ने कोई शिक...