हमीरपुर, दिसम्बर 6 -- मौदहा, संवाददाता।एसडीएम व ड्रग इंस्पेक्टर समेत पुलिस अधिकारियों ने नगर के एक मेडिकल स्टोर में शुक्रवार को छापा मारकर आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध दवाओं के सैंपल लिए हैं। मेडिकल स्टोर के पीछे के हाते में सैकड़ों कफ सीरप की खाली शीशियां बरामद हुई हैं। गोदाम की चाबी ना मिलने पर उसे सीज कर मालिक से तीन दिन के अंदर सभी दस्तावेज तलब किए हैं। इस कार्रवाई से कस्बे के मेडिकल स्टोर्स के शटर बंद हो गए। जिससे स्थानीय मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एसडीएम ने जांच-पड़ताल के बाद उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। नगर के मलीकुंआ चौराहा के समीप स्थित मेडिकल स्टोर पर एसडीएम करणवीर सिंह व ड्रग इंस्पेक्टर मनोज कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांडेय व कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा। मेडि...