उत्तरकाशी, नवम्बर 7 -- नगर पालिका परिषद बड़कोट के अंतर्गत पुरानी तहसील के निकट स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय के सामने एक मेडिकल स्टोर में गुरुवार शाम को घुसे गुलदार को वन विभाग की टीम द्वारा करीब ढाई बजे रात को बाहर निकाला। टीम ने गुलदार को बस्ती से दूर भगाया। गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे पुरानी तहसील के निकट गदेरे से कुत्ते के पीछे एक गुलदार यहां स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय के सामने पहुंच गया, जहां से कुत्ता सड़क क्रॉस कर सामने भाग गया तथा सड़क पर गाड़ियों की लाइट पड़ने पर गुलदार पास में ही एक मेडिकल स्टोर की दुकान में घुस गया। गुलदार के मेडिकल की दुकान में घुसने के बाद आसपास के लोगों ने दुकान का शटर बंद कर दिया और गुलदार के दुकान के अंदर घुसने की सूचना वन विभाग को दी। जिस पर तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आसपास में त...