रुद्रपुर, मई 30 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ऊधमसिंह नगर जिले में सेफ ड्रग्स-सेफ लाइफ मिशन के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने सचिव योगेंद्र कुमार सागर के नेतृत्व में जिले के विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर छापे मारे। इस दौरान टीम को एक मेडिकल स्टोर पर बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयों का भंडार मिला। साथ ही दवाओं की खरीद-फरोख्त में नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर मेडिकल स्टोर को मौके पर ही सील कर दिया गया। इसके अलावा अन्य मेडिकल स्टोर पर भी नियमों की अनदेखी सामने आई। इन्हें तत्काल सुधार के निर्देश देकर नोटिस थमाया गया। शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग की टीम और औषधि निरीक्षक ने अरोड़ा मेडिकल स्टोर, गुप्ता मेडिकल स्टोर, ओम मेडिकल स्टोर, प्रेम मेडिकल स्टोर, साईनाथ मेडिकल स्टोर, कुमार मेडिकल स्टोर और साहू मेडिकल स्टोर का निरी...