महाराजगंज, अप्रैल 7 -- पनियरा, हिन्दुस्तान संवाद। पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इलाहाबाद चौराहे पर स्थित एक मेडिकल स्टोर में कथित डॉक्टर के यहां रविवार की शाम इलाज कराने आये एक युवक की हालत बिगड़ गई। उसके बचने की उम्मीद में परिजन एंबुलेंस से उसे लेकर पनियरा पीएचसी पहुंचे, जहां पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोप लग रहा है कि इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक की तीन नाबालिग बेटियां व एक बेटा है। यह परिवार बहुत गरीब है। ग्राम पंचायत सोहास निवासी 40 वर्षीय विजय प्रताप विश्वकर्मा की तबीयत खराब होने पर रविवार की शाम उसे इलाहाबाद चौराहे पर लाया गया। उसे बुखार था। लोगों का कहना है कि इलाज के दौरान उसे खून की उल्टी होने लगी और वह अचेत हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसके बचने की आस मे...