काशीपुर, फरवरी 16 -- काशीपुर, संवाददाता। एक मेडिकल स्टोर में आग लगने से लाखों रुपये की दवाइयां व अन्य सामान जलकर राख हो गया। घनी आबादी के बीच आग से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मोहल्ला काजीबाग निवासी अजय पाल की मैथोडिस्ट चर्च के पास मंगलम इंटरप्राइजेज नामक मेडिकल की दुकान है। शनिवार की रात 12 बजे दुकान से धुंआ निकलते देखा गया। दुकान स्वामी ने ताला खोला तो आग भभक गई। उन्होंने आग लगने की सूचना फायर स्टेशन को दी। सूचना पर फायर स्टेशन के लीडिंग फायरमैन चंदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एक फायर यूनिट मौके पर पहुंची। रास्ता संकरा होने से बड़ा अग्निशमन वाहन जाना संभव नहीं था। टीम ने तत्काल फायर स्टेशन कॉल कर छोटा अग्निशमन वाहन मौके पर बुलाया। टीम ने काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुक...