लखनऊ, अक्टूबर 21 -- सुशांत गोल्फ सिटी स्थित मेदांता अस्पताल के गेट नंबर 5 के पास सोमवार रात 8:46 बजे साईं मेडिकल स्टोर में भीषण आग लग गई। दुकान में आग लगने से लाखों रुपये की दवाएं जलकर खाक हो गईं। आग लगने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पीजीआई अग्निशमन अधिकारी माम चंद बडगूजर अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। फायर स्टेशन प्रभारी ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से आग को अन्य दुकानों तक फैलने से रोका जा सका और एक बड़ा हादसा टल गया। ट्रांसपोर्ट नगर निवासी दुकान मालिक विजय यादव ने बताया कि आग अचानक लगी थी और उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान को कोई खतरा नहीं हुआ, क्योंकि आसपास की सभी दुकानें बंद थीं। उनका कहना...