बहराइच, मई 28 -- रुपईडीहा। नगर पंचायत के केवलपुर चौराहे पर औषधि निरीक्षक व आबकारी टीम ने छापा मारकर 7 नमूने सीज किये। औषधि निरीक्षक विनय कृष्णा ने बताया कि 29,220 रुपयों की नशीली दवाओं के 4 नमूने कार्तिक वर्मा मेडिकल स्टोर से संग्रहीत किये गए। जय मां पूर्णागिरि ट्रेडर्स की दुकान से 3300 रुपयों की कोडीन सिरप जब्त की गई। औषधि निरीक्षक बहराइच विनय कृष्णा, औषधि निरीक्षक श्रावस्ती श्रीकांत गुप्ता, आबकारी निरीक्षक आदित्य कुमार व रुपईडीहा थाने के उप निरीक्षक विजय कुमार थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...