सोनभद्र, नवम्बर 11 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह निर्देश पर मंगलवार को सहायक आयुक्त औषधि मिर्जापुर मंडल और औषधि निरीक्षक राजेश मौर्य ने लाइफ केयर हास्पिटल लोढ़ी स्थित आयुष्मान मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। इस दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रही दो औषधियों का नमूना भी लिया गया। दवाओं को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। जिसकी रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। सहायक आयुक्त औषधि मिर्जापुर ने मेडिकल स्टोर पर उपस्थित फार्मासिस्ट को निर्देश दिया की बिना बिल के नशीली दवाओं का विक्रय ना किया जाए। जो भी मेडिकल स्टोर संचालक बिना वैध डाक्टर की पर्ची के प्रतिबंधित/नार्कोटिक्स दवाइयों का विक्रय करते पाए जाएंगे, उसके विरुद्ध औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जाएगी। हॉस्पिटल में स्थिति सभी मेडिकल स्टोर को निर्देशित ...