सोनभद्र, सितम्बर 8 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज नगर के केशरी मेडिकल स्टोर पर सोमवार को औषधि निरीक्षक राजेश कुमार मौर्य ने औचक छापेमारी की। इस दौरान तीन औषधियां संदिग्ध मिली, जिनको जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। इसके साथ की कई औषधियों के क्रय-विक्रय के बिल नहीं प्रस्तुत किए गए। जिलाधिकारी बीएन सिंह व सहायक आयुक्त औषधि मिर्जापुर के दिए गए निर्देश को लेकर जिले में लगातार मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। नशीली दवाओं के दुरूपयोग रोकने के लिए जांच की जा रही है। औषधि निरीक्षक राजेश कुमार मौर्य की तरफ से सोमवार को केशरी मेडिकल स्टोर राबर्ट्सगंज में औचक निरीक्षण व छापेमारी की कार्यवाही की गई। निरीक्षण के दौरान फर्म के संचालक मौके पर पाए गए। उनकी तरफ से कुछ औषधियों का क्रय विक्रय बिल मौके पर नहीं प्रस्तुत किया गया। जिसक...