बाराबंकी, मई 13 -- सआदतगंज। ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित मेडिकल स्टोरों पर अप्रशिक्षित लोग दवाएं देकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। मेडिकल स्टोर पर इंसानों के साथ-साथ पशुओं की दवाएं भी खुलेआम बेची जा रही हैं। लेकिन विभागीय अधिकारी अनजान बने हैं। तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के सआदतगंज, अनूपगंज सहित आसपास के गांवों में तमाम मेडिकल स्टोर ऐसे हैं जो नियमों को ताक पर रखे हैं संचालित हो रहे हैं। मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा दवाओं का रखरखाव भी ठीक ढंग से नही किया जा रहा है। हैरत की बात है कि दूसरे के सर्टिफिकेट पर लाइसेंस बनवाकर अप्रशिक्षित लोग मेडिकल स्टोर चला रहे हैं। इनमें से ज्यादातर स्टोर पर फर्मासिस्ट नही रहते हैं। जिससे लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सआदतगंज में उसी स्टोर से इंसानों की दवाओं के साथ पशुओं क...