बिजनौर, जुलाई 10 -- मेडिकल स्टोर नवीनीकरण के लिए किसी कथित दलाल का सात हजार रुपये सुविधाशुल्क मांगने का ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो का जिक्र किए बिना पांच जुलाई को प्रार्थना पत्र देकर भ्रष्टाचार के कारण नवीनीकरण न होने की शिकायत जिलाधिकारी से भी की गई है। औषधि निरीक्षक ने ऑडियो को साजिशन तैयार कर वायरल किया जाना बताया। उन्होंने मेडिकल का नवीनीकरण एक माह पूर्व 9 जून को ऑनलाइन हो जाने के कारण शिकायत को औचित्यहीन ठहराया। वायरल ऑडियो किसी मेडिकल स्टोर संचालक तथा किसी जनसेवा केंद्र संचालक की बताई जा रही है, हालांकि हिन्दुस्तान वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। ऑडियो में फोन करने वाला खुद को गोरख फार्मा चंदक से बता रहा है और किसी जन सुविधा केंद्र संचालक से फीस जमा होने के बावजूद मेडिकल स्टोर का नवीनीकरण न होने की बात कह रहा है। जन सुव...