संभल, नवम्बर 21 -- जिले में बिना अनुमति इलाज करने वालों पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। नगर मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने गुरुवार को ग्राम सौधन मोहम्मदपुर में संचालित सहारा मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर जांच की, जहां मेडिकल स्टोर के बगल में संदिग्ध रूप से उपचार कक्ष पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की गई। जांच के दौरान स्टोर संचालक ने मेडिकल स्टोर का पंजीकरण दिखाया, लेकिन बगल के कमरे में दो से तीन बेड लगे मिले, जो किसी मरीज के इलाज या भर्ती की व्यवस्था का संकेत दे रहे थे। भले ही मौके पर कोई मरीज नहीं मिला, लेकिन बिना अनुमति उपचार की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। संचालक ने सफाई देते हुए बेड किसी अन्य व्यक्ति के होने की बात कही, लेकिन इस स्पष्टीकरण को प्रशासन ने स्वीकार नहीं किया। नगर मजिस्ट्रेट ने मौके पर ही निर्देश देकर बेड हटव...