अयोध्या, जुलाई 31 -- भदरसा संवाददाता। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के छतिरवा विकास नगर बाजार में बुधवार की शाम दो बाइक से पहुंचे चार-पांच युवकों ने एक मेडिकल स्टोर कर्मी पर हमला किया।आसपास के लोग दौड़े तो कर्मी को घायल कर अपनी बाइक छोड़ फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइक को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के अंतपुर का रहने वाला अवधेश यादव (35) पुत्र स्वर्गीय मीहीलाल यादव विकास नगर बाजार में स्थित एक मेडिकल स्टोर पर कार्य करता है। घायल अवधेश यादव का आरोप है कि परिक्रमा यादव और उसके साथियों ने दुकान पर पहुंच हमला किया है। जिसमें उसको गंभीर चोट आई है। तत्हीर पुलिस को दी है। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल कराया जा रहा है। विवेचना और कार्रवाई की जा रही है।

हिंद...