महोबा, अक्टूबर 10 -- महोबा, संवाददाता। प्रदेश भर में कफ सिरप को लेकर मचे घमासान के बाद जिले में भी कफ सिरप की जांच शुरु हो गई है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा अभियान चलाकर मेडिकल स्टोरों में जांच कराई गई। अभियान में छह कप सिरप के नमूने लिए गए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के द्वारा छह कप सिरप के नमूने लिए गए है। औषधि निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि शहर के मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण करते हुए कफ सिरप की जांच की गई। नंदनी फार्मेसी, शिव शक्ति फार्मेसी, रामजी मेडिकल से छह कफ सिरप के नमूने लिए गए। बताया कि नमूनों की जांच कराई जाएगी। जांच के आधार पर कार्रवाई होगी। कहा कि लगातार नजर बनाकर रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...