पिथौरागढ़, अक्टूबर 9 -- पिथौरागढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का सचिव ने बीते रोज मेडिकल स्टोरों में छापेमारी की। इस दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मंजू देवी ने मेडिकल स्टोरों व सीएमएसडी स्टोर में रखे दवाइयों का जायजा भी लिया। सचिव ने मेडिकल संचालकों से कहा कि बिना डॉक्टर के परामर्श के वे पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को खांसी की दवाईयां न दें। यहां स्वास्थ्य विभाग से डॉ. ललित भट्ट, ड्रग इंस्पेक्टर पंकज पंत और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...