पिथौरागढ़, सितम्बर 12 -- पिथौरागढ़। औषधि विभाग व पुलिस टीम ने जाजरदेवल क्षेत्र में दवाईयों की दुकानों में छापेमारी की। टीम ने मेडिकल स्टोर से जांच के लिए दवाईयों के सैंपल लिए गए हैं। मेडिकल स्टोर में अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। नगर के जाजरदेवल में औषधि विभाग व पुलिस टीम ने संयुक्त छामेमारी अभियान चलाया। थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय व औषधि निरीक्षक पंकज पंत ने दुकानों में छापेमारी कर सैंपल लिए। औषधि निरीक्षक ने मेडिकल संचालकों को लाइसेंस की शर्तों के अनुसार मेडिकल स्टोर संचालित करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...