संभल, जून 24 -- "एक युद्ध नशे के विरुद्ध" अभियान को लेकर सीनियर केमिस्ट ड्रगिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक सोमवार रात एक होटल में हुई। जिसमें एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे किसी भी प्रकार की नशे की औषधि का न तो विक्रय करेंगे और न ही नाबालिग बच्चों को ऐसी दवा देंगे, जो उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो। एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि यदि कोई केमिस्ट नशे के दुरुपयोग वाली औषधियां बेचता है, तो एसोसिएशन उसका विरोध करेगी। बहुत जल्द स्कूल-कॉलेजों में बच्चों के साथ एक नुक्कड़ नाटक और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी जाएगी। बैठक में सभी सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। सभी ने अभियान को समर्थन देते हुए इसे पूरे ज़िले में लागू करने की सहमति दी। संचालन सुमित कुमार वार्ष्णेय ने किया। बैठक में प्रमुख रू...