रुद्रपुर, जुलाई 5 -- रुद्रपुर, संवाददाता। डीएम एवं एसएसपी के निर्देश पर औषधि नियंत्रक विभाग और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने गदरपुर में शनिवार को कई मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कार्रवाई की। इस दौरान एक मेडिकल स्टोर बंद कराया गया और चार के लाइसेंस के निलंबन की कार्रवाई की गई। टीम ने शनिवार को गदरपुर में खालसा मेडिकल स्टोर पर औषधियों व एमटीपी किट के बिलों का सत्यापन नहीं पाए जाने पर दुकान को बंद कराया। शिवम मेडिकल स्टोर पर फिजीशियन सैंपल पाए जाने और औषधियों का भंडारण सही स्थिति में नहीं होने पर दुकान बंद की गई। साथ ही दोनों मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की गई। माधव मेडिकल स्टोर पर भी औषधियों का भंडारण सही स्थिति में नहीं पाए जाने पर दुकान बंद कराई गई। केलाखेड़ा क्षेत्र में टीम ने नियाज मेडिकल स्टोर और गाजी मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कै...