रुद्रपुर, जून 28 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर के सिविल लाइन, आवास विकास में स्वास्थ्य विभाग और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने शनिवार को मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। टीम को एक मेडिकल स्टोर में फार्मासिस्ट व अन्य स्टोरों में दवाइयों के लिए अलग से काउंटर नहीं मिले। टीम ने चार मेडिकल स्टोर और एक क्लीनिक से दो दिन के अंदर दवाओं के बिल तलब किए हैं। शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। कई मेडिकल स्टोरों में एक्सपायरी दवा के लिए अलग से काउंटर नहीं मिले, उन्हें इसकी व्यवस्था करने की कहा गया है। एक मेडिकल स्टोर में फार्मासिस्ट उपलब्ध नहीं था और एक मेडिकल स्टोर पर एंटी बायोटिक दवा की खरीद-बिक्री प्रमाणित नहीं हो पाई। दवाइयों से संबंधित बिल दो दिन के अंदर कार्यालाय में प्रस्तुत नहीं करने पर ...