विकासनगर, अगस्त 9 -- सेलाकुई। केमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन समिति विकासनगर की अर्धवार्षिक सभा शनिवार को सेलाकुई में आयोजित की गई। इस दौरान संगठन के संरक्षक ने मेडिकल स्टोर संचालकों को मेडिकल स्टोरों की साफ-सफाई, सीसीटीवी कैमरे लगाने, उचित तापमान पर दवाई रखने के लिए निर्देशित किया। संरक्षक विजय जायसवाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के आदेशानुसार अब हर माह सभी मेडिकल स्टोर की जांच अनिवार्य रूप से की जाएगी। सभी संचालक नियमों का पालन करें। इस दौरान उन्होंने सदस्यों से उनके व्यवसाय से संबंधित प्रश्न सुने और समाधान सुझाए। कार्यक्रम में सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संगठन अध्यक्ष दीपक जैन, मित्तल लाल सैनी, आशीष जैन, अमित सोनी, दीपक जैन,पवनेश सैनी, वसीम और नोमान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...