कन्नौज, दिसम्बर 6 -- तालग्राम, संवाददाता। नगर में मेडिकल स्टोर की आड़ में अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। बिना रजिस्ट्रेशन और बिना प्रशिक्षित डॉक्टरों के यह क्लीनिक खुलेआम इलाज और इंजेक्शन लगाने के साथ दवा भी बेच रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते इन अवैध क्लीनिकों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। तालग्राम नगर में मोहल्ला नौसरा, बड़ा बाजार, सब्जी बाजार, चौखटा, बरगदिया चौराहा पर मेडिकल स्टोर की आड़ में क्लीनिकों का अवैध कारोबार चलाया जा रहा है। नगर लोगों का कहना है कि कई मेडिकल स्टोरों में काउंटर के पीछे पर्दा डालकर इलाज किया जा रहा है। यहां मरीजों को बिना जांच किए इंजेक्शन और दवाइयां थमा दी जाती हैं। कई बार गलत इलाज से मरीजों की मौत के अलावा एक्सपायरी दवाओं ...