कानपुर, दिसम्बर 23 -- कानपुर देहात, संवाददाता। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम ने मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी और प्रतिबंधित दवाईयों के विक्रय पर प्रभावी रोक लगाने के निर्देश दिये। डीएम कपिल सिंह ने बड़े प्रतिष्ठनों, निर्माण इकाईयों का नियमित निरीक्षण एवं नमूना संग्रहण कार्यवाही करने के निर्देश दिए। खाद्य कारोबार कर्ताओं के शत-प्रतिशत लाईसेंस, ऑगनबाड़ी केन्द्र, पीडीएस, शराब के निर्माता, वितरक, थोक विक्रेता, फुटकर विक्रेताओं को सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए 15 दिवस के अन्दर खाद्य लाइसेंस, पंजीकरण से आच्छादित करने के निर्देश दिए गए। वहीं फेरी विक्रेताओं, ऑगनबाड़ी केन्द्रों का पंजीकरण निशुल्क कर दिया गया है, जिसका आवेदन पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है। साथ ही विभाग के हेल्प लाइन नम्बर 1800-180-5533 क...