अहमदाबाद, जून 13 -- अहमदाबाद में विमान हादसे की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। जिस समय विमान क्रैश होकर बी.जे.मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की इमारत पर गिरा, उस वक्त वहां कई मेडिकल छात्र मेस में खाना खा रहे थे। इनमें से कइयों के मारे जाने की आशंका है।सपना रह गया अधूरा एक घायल छात्र ने कहा कि मेरे साथियों का भोजन और डॉक्टर बनने का सपना अधूरा ही रह गया। हॉस्टल की मेस में खाना खा रहे मेडिकल के छात्रों की आंखों में चिकित्सक बनकर भविष्य में लोगों की जान बचाने का सपना था लेकिन उन्हें नहीं मालूम था कि एक हादसे के बाद उन्हें खुद अपनी जान बचाना मुश्किल हो जाएगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान का लगभग आधा हिस्सा हॉस्टल की इमारत पर गिरने के बाद जोरदार धमाका हुआ और वहां आग लग गई। उस समय मेस में 150 से 200 छात्र खाना खा रहे थे। एक मेडिकल इंटर्न रोहन...